जिले की चारों सीटों पर नतीजे घोषित : तीन पर एनडीए, एक पर महागठबंधन की जीत


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं। जिले की कुल चार सीटों में एनडीए ने तीन पर कब्ज़ा जमाया, जबकि महागठबंधन को एकमात्र जीत ब्रह्मपुर से मिली। चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम जीत का फ़ासला भी स्पष्ट हो गया।
डुमरांव सीट: राहुल सिंह ने 2215 वोटों से दर्ज की जीत
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला कड़ा रहा।
* एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह को कुल 78,884 वोट मिले
* वहीं भाकपा(माले) के अजीत कुशवाहा को 76,669 वोट प्राप्त हुए
* राहुल सिंह ने कुल 2,215 मतों के अंतर से जीत दर्ज की
बक्सर सीट: पूर्व आईपीएस ने हासिल की बड़ी जीत
बक्सर विधानसभा में भाजपा को शानदार सफलता मिली।
* भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी ने 84,901 वोट पाकर 28,353 मतों के बड़े अंतर से विजय हासिल की
* दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, जिन्हें 56,548 वोट मिले

राजपुर सीट: जदयू प्रत्याशी संतोष निराला की जीत
राजपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू को बढ़त मिली।
* एनडीए-जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला को कुल 80,368 वोट
* निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विश्वनाथ राम को 71,213 वोट
* संतोष निराला ने 9,155 मतों से जीत दर्ज की

ब्रह्मपुर सीट: महागठबंधन की इकलौती जीत, RJD ने लगाई हैट्रिक
बक्सर जिले में एकमात्र सीट जो महागठबंधन ने जीती, वह रही—ब्रह्मपुर।
* राजद प्रत्याशी यादव ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए 95,828 वोट हासिल किए
* लोजपा (रामविलास) के हुलास पांडे को 92,608 वोट मिले
* आरजेडी प्रत्याशी ने 3220 मतों से यह जीत अपने नाम की

जिले का फाइनल रिपोर्ट कार्ड विधानसभा विजेता पार्टी विजेता वोट अंतर
डुमरांव एनडीए राहुल सिंह 78,884 – 2,215
बक्सर एनडीए (भाजपा) पूर्व आईपीएस 84,901 – 28,353
राजपुर एनडीए (जदयू) संतोष निराला 80,368 – 9,155
ब्रह्मपुर महागठबंधन (RJD) यादव 95,828 – 3220





