OTHERS

विश्व मलेरिया दिवस पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ने किया संगोष्ठी का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक 

घर की सफाई के साथ-साथ अपने अगल-बगल के स्थान को साफ रखें : डॉ दिलशाद आलम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विश्व मलेरिया दिवस पर पिछले वर्ष की तरह इस साल भी मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के साथ साबित खिदमत  फाउंडेशन अस्पताल के सभी सदस्यों ने शहरवासियों के साथ संगोष्ठी की। संगोष्ठी में मरीज और उसके परिजन भी मौजूद रहे ।साथ में शहर के सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहे जिसमें डॉक्टर खालिद राजा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

 

 

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि विश्व में अनेकों ऐसे देश हैं जहां मलेरिया अपना फन फैलाया हुआ है। अभी 3.3 बिलियन जनसंख्या इससे असर में है। हम लोगों को चाहिए कि घर की सफाई के साथ-साथ अपने अगल-बगल के स्थान को साफ रखें। तालाबों को जीवित रखें। पेड़ पौधे लगाए। 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डब्लू एच ओ की वजह से मनाया जाता है। अफ्रीकन देशों के साथ-साथ हमारे देश में भी मलेरिया पर फैलाया हुआ है मिडल ईस्ट जैसे देशों में भी मलेरिया मौजूद है। इससे लड़ने के लिए हमें साफ-सफाई की जरूरत है। अच्छे चिकित्सकों की जरूरत है। उन्होंने मौके पर कहा कि सभी अस्पताल अगर चाहे तो मलेरिया को खत्म सकता है। विश्व में मौजूद हमारे पास पर्याप्त संसाधन ऐसे हैं जिससे ऐसे मलेरिया को जड़ से उखाड़ फेंका जा सकता है।

 

 

डॉक्टर खालिद ने कहा कि विश्व मलेरिया दिवस मलेरिया को खत्म करने के लिए है जिसने से सभी को जागरूक किया गया। इसके लक्षणों को बताया गया जिसमें ठंड लगकर बुखार आता है और भूख नहीं लगती । कभी-कभी मस्तिष्क में भी बुखार चला जाता है । इसके रोकथाम के लिए अनेकों उपाय डॉक्टर खालिद ने बताया। मौके पर रोशन कुमार, इम्तियाज अंसारी, सोनम कुमारी सहित कैफ लालसा, राजेंद्र, अब्बास, तरन्नुम, राधेश्याम, जयपुर हिंदू, हिना, कन्हैया, निशा, संतोषी, अंजलि, रुखसाना सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। वहीं लगभग मलेरिया के आज भी मरीज देखे गए जिसमें राधेश्याम  बोक्सा के रहने वाले बताते हैं कि लगभग 2 महीने से उनको बुखार आ रहा था आज उनको पता चला कि उनको मलेरिया है। उनको रोकथाम बताई गई। वही इंदु देवी भी मलेरिया पीड़ित हैं उनको रोकथाम के बारे बताया गया और जरूरी दवाएं दी गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button