OTHERS

राजस्व महाअभियान को लेकर सदर अंचल में समन्वय बैठक सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

16 अगस्त से 20 सितम्बर तक "विभाग आपके द्वार" कार्यक्रम की होगी शुरुआत

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा आगामी 16 अगस्त से प्रारंभ किए जा रहे राजस्व महाअभियान के मद्देनजर बुधवार को अंचल कार्यालय बक्सर स्थित कल्याण भवन सभागार में एक समन्वय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी अभियान की रूपरेखा, क्रियान्वयन की रणनीति एवं जिम्मेदारियों के स्पष्ट वितरण पर चर्चा की गई।

 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने जानकारी दी कि यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक चलाया जाएगा, जिसके तहत “विभाग आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को भूमि संबंधी दस्तावेजों में सुधार की सुविधाएं अंचल स्तर पर सुलभ कराई जाएंगी। अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमा बंदियों को ऑनलाइन कराना, प्रमाण-पत्र निर्गमन संबंधित त्वरित निपटारा आदि  जायेंगे।  अंचलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनता को समयबद्ध एवं पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना है ताकि लोगों को भूमि संबंधी कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।

 

इस कार्यशाला में बीडीओ साधु शरण पांडेय, राजस्व अधिकारी, प्रखंड एवं अंचल स्तरीय सभी राजस्वकर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाएं तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान का लाभ दिलाएं। बीडीओ ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी तत्परता के साथ इस अभियान को सफल बनाएं एवं जनता की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान तकनीकी समस्याओं, रिकॉर्ड अभिलेखन की स्थिति, एवं ऑनलाइन पोर्टल पर कार्य निष्पादन में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। वही प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच अवश्य कराएं एवं जिन लोगों के कागजातों में कोई त्रुटि है, वे अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में पहुँचकर त्वरित सुधार करवा सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button