स्व मां शिवरात्रि की पुण्यतिथि व मां शिवरात्रि हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
अस्पताल के निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा - आगामी 31 मार्च तक अनवरत चलेगा नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर


न्यूज विजन। बक्सर
मां शिवरात्रि हॉस्पिटल के दसवां स्थापना दिवस और स्व मां शिवरात्रि की 26वें पुण्यतिथि पर नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर एसडीओ अविनाश कुमार, अस्पताल के निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने स्व मां शिवरात्रि के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व नमन करते हुए की।
मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य और धर्म का कार्य है। मां की पुण्यतिथि पर हर साल स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि आज के शिविर में जेनरल फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ समेत अन्य विभागों के डाक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। जांचोपरांत आवश्यक दवाओं का भी वितरण नि: शुल्क किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च तक प्रतिदिन नि: शुल्क आंखों की जांच की जाएगी, जबकि सर्जरी प्रत्येक रविवार को की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य माता जी के आदर्शों और उनके आशीर्वाद से प्रेरित है। उनका विश्वास है कि पीड़ित मानवता की सेवा ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है। और हर वर्ष इसी दिन से सेवा कार्यों को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संस्थापक की माता को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनके आदर्शों को समाजसेवा के माध्यम से आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया। मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, बद्री विशाल सिंह, भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, डॉ बीके सिंह, डॉ वमन, डॉ करण समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वीडियो देखें :





