OTHERS
राजपुर प्रखंड के दर्जनों गांव में पंहुचा शक्ति कलश जनजागरण रथ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के सेन्ट्रल जेल रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ द्वारा आगामी 4 से सात मार्च तक 108 कुंडीय शक्ति संवर्धन यज्ञ को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार से आये शक्ति कलश को गायत्री नगर स्थित शक्ति पीठ से 19 दिसंबर को जनजागरण रथ के माध्यम से रवाना किया गया। जो राजपुर प्रखंड के लगभग दो दर्जन गावों का परिभ्रमण कर रथ आगे बढ़ रहा है, जो पूरे जिला में भ्रमण कर यज्ञ के लिए जागरूक करेगा।








शुक्रवार को राजपुर प्रखंड के खीरी गांव से प्रातः आरती -प्रार्थना के बाद शक्ति कलश जन जागरण रथ बीरबलपुर, कोनौली, भगवानपुर, श्रीकंदपुर, अकबरपुर, जलहरा, तियरा, जमौली, देवढिया,,रवनी, बारुपुर, राजपुर, भलुहां और मकोरियाडीह में शक्ति कलश का भव्य स्वागत हुआ । सायं कालीन आरती के साथ मकोरियाडीह में रात्रि विश्राम हुआ।




