राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर फाउंडेशन स्कूल में क्विज, भाषण, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बच्चों को मतदान प्रक्रिया से कराया अवगत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शहर के इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें निर्वाचन से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई। खासकर जो नए-नए बच्चे अभी 18 साल के होने वाले हैं या कुछ सालों में नये मतदाता के रूप में होंगे ,उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा में अपना मत का प्रयोग करने हेतु उत्सवर्धन किया गया।








इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित क्विज प्रतियोगिता, भाषण, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सभी श्रेणियों में एक -एक प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारी बच्चों को प्रदान की गई एवं इस लोकतंत्र में युवाओं की अधिक से अधिक सक्रिय भागीदारी एवं मजबूती देने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में वर्ग आठ तथा नौ के कुल पचास विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीपांकर कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग बक्सर तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शैलेश राय, डीपीओ नमामि गंगे परियोजना ने प्रतिभागियों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व से अवगत कराया I अपने संबोधन में दीपांकर ने मतदान की प्रक्रिया में प्रत्येक मत के महत्व को विस्तार से समझाया I शैलेश राय ने सभी विद्यार्थियों द्वारा लिखे गए निबंध एवं उनके द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया और संकल्प कराया I शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की प्रभावकारी प्रतियोगिताओं का विशेष महत्व है I विद्यालय के अकादमिक हेड डॉ एस के दूबे द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान करके उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया I इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विकाश ओझा ,उप प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण,अकादमिक हेड एस.के दुबे ,शैलेश कुमार राय, जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।




