जाड़े की रात मे साबित खिदमत फाउंडेशन ने किया कम्बल व वस्त्र वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा रात्रि के पहर मे गरीबों, असहायों एवं राहगीरों के बीच कंबल और जरुरत के अनुसार वस्त्र वितरण किया गया| हर साल की तरह इस वर्ष भी जाड़े की रात मे कंबल वितरण कर असहाय लोगों की मदद की गई।








साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद ने कहा की गर्मी से ज्यादा भयावह जाड़े की रात होती है जिससे गरीबों की मौत बेवजह हो जाती है। इसलिए उनकी टीम लगातार इस पर कार्य करती है। मौके पर संस्था के सचिव साबित रोहतास्वी सहित प्रोग्राम संचालक नसीम अंसारी, कॉर्डिनेटर इम्तियाज़, हनी ठाकुर, प्रदीप सहित संस्था के अनेको लोग मौजूद थे। कंबल वितरण कई चरण मे होना है जिसमे चौसा, ब्रह्मपुर सहित अनेक जगहों को हर साल की तरह चुना गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की छठी पर की गई। डॉ दिलशाद ने कहा कि पिछली बार भी ये दिन ही था जब इसकी शुरुआत हुई थी।




