निरंकारी मिशन के तत्वावधान में सिमरी सत्संग भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा एवं प्रेरणा से सिमरी स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में वननेस वन अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।









इस अवसर पर सेवादल के संचालक पप्पू कांत निराला ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध ऑक्सीजन की जरूरत होती है, और यह केवल वृक्षों से ही संभव है। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन की प्रेरणा से हर घर में एक पौधा लगाने का संकल्प लिया गया है। “धरती की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ हर इंसान का जीवन स्वस्थ बने, यही इस अभियान का मूल उद्देश्य है। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संत महात्माओं ने “शुद्ध धरती – शुद्ध जीवन, शुद्ध वृक्ष – शुद्ध पर्यावरण” जैसे नारों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।





इस मौके पर सिमरी सत्संग भवन के मुखी महात्मा जयप्रकाश जी और संतोष वर्मा जी सहित सेवा दल के भाई पप्पू कांत निराला, मनीष जी, फादर जी, सत्यानंद जी, सुरेंद्र जी, संतोष जी, बहन पार्वती, खुशबू, कंचन, विद्यावती, रीना तथा सैकड़ों निरंकारी श्रद्धालुओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। निरंकारी परिवार के सदस्यों ने कहा कि मिशन का उद्देश्य केवल आध्यात्मिक उत्थान ही नहीं, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय चेतना को भी जगाना है। पौधरोपण जैसे अभियान समाज को एक नई दिशा देने में मददगार होंगे।

