प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल का कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल के रूप में देखा जा रहा है : डॉ मनोज मिश्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 11 साल के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल के रूप में देख रही है उक्त बातें बुधवार को जिला अतिथि गृह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता दौरान कहा। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया जबकि संचालन उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी ने किया।






डॉ मनोज मिश्रा ने मोदी काल के उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि देश के इतिहास में मोदी सरकार का यह कार्यकाल “विकसित भारत” और “आत्मनिर्भर भारत” के “संकल्प की सिद्धि” का स्वर्णिम काल भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल है। उन्होंने कहा कि मोदी शासनकाल में भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। मोदी शासन के 11 साल हमारे महान संस्कृति के पुनरुद्धार और धार्मिक जागरण के रहे हैं। इस 11 में साल में अपनी विरासत की पुरानी गरिमा वापस दिलाने का भगीरथ प्रयास हुआ है। इन 11 सालों में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना ,तीन तलाक खत्म कर देना, जीएसटी लागू करना, वक्फ बिल जैसे सख्त निर्णय लिए गए।


हमारी विदेश नीति में आज देश के सांस्कृतिक महत्व की झलक दिखाई पड़ती है। मोदी सरकार देश की राजनीति में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस लेकर आई है। मोदी जी के नेतृत्व में अब सरकार का मतलब रेस्पॉन्सिव गवर्नमेंट, रिस्पांसिबल गवर्नमेंट, अकाउंटेबल गवर्नमेंट, रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म गवर्नमेंट है। सरकार ने आमजन के हित के लिए छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई । पहले व्यक्ति के इलाज के लिए सोचना पड़ता था, आज आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है। पहले हमें आयात पर निर्भर रहना पड़ता था, आज मेक इन इंडिया की ताकत से निर्यात में लीड कर रहे हैं। पहले हम दुनिया के अस्थिर अर्थव्यवस्था में आते थे आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। मोदी काल में भारत हर क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, जलवायु , रक्षा, चिकित्सा में अपना परचम लहरा रहा है।
हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर एक सैनिक कार्रवाई तो थी लेकिन दुनिया ने इस कार्रवाई को भारत के ताकत के रूप में देखा है। विकसित भारत का श्रेय मोदी जी ने देश के 140 करोड़ लोगों को दिया है, और वह कहते हैं हम बदला नहीं बदलाव में यकीन रखते हैं। अंत में डॉ मिश्रा ने कहा की मोदी सरकार की 11 साल के निरंतर जारी सफर को एक प्रेस वार्ता में समेटना उतना ही मुश्किल है जैसे पूरी जिंदगी को कुछ पन्नों में समेटना। प्रेस वार्ता का समापन सम्बोधन जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह ने किया। मौके पर बिनोद राय, निर्भय राय, राजेश सिन्हा, धनंजय राय, जयप्रकाश राय, दिपक पाण्डेय, पिंटु चतुर्वेदी, अमरेन्द्र पाण्डेय, भरत प्रधान, अमित पाण्डेय, मिथुन, अविनाश पाण्डेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

