प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर उत्साह, बक्सर से 40,000 लोगों के बिक्रमगंज जाने की उम्मीद : मंत्री जनक राम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर जनमानस में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते चार दिनों में उन्होंने बक्सर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं मंडलों का दौरा किया, जहां आम जनता से संवाद करते हुए उन्हें सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।









जिला अतिथि गृह आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री जनक राम ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम लोगों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सैन्य अभियान ने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति और सुरक्षा के प्रति एक नया विश्वास जगाया है। मंत्री जनक राम ने कहा, “बक्सर जिले में लोगों में प्रधानमंत्री को सुनने की ललक स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी वर्गों में जबरदस्त उत्साह है। हम आशा करते हैं कि बक्सर से कम से कम 40,000 लोग 30 मई को आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने के लिए बिक्रमगंज पहुंचेंगे।




उन्होंने यह भी बताया कि वे खुद लोगों को आमंत्रित करने और आग्रह करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे समय से पहुंचकर प्रधानमंत्री का भाषण सुनें और उनके विजन को समझें। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भवन, विनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, कामेश्वर सिंह, भारत प्रधान, मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। सभा का आयोजन 30 मई को बिक्रमगंज में निर्धारित है और भाजपा की ओर से इसे एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है।

