OTHERS

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रोट्रैक्ट क्लब द्वारा मैराथन दौड़ संपन्न, बलिया के नितीश ने मारी बाजी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रोट्रैक्ट क्लब बक्सर द्वारा गुरुवार को लगातार 25वें वर्ष मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में बिहार सहित उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलों से कुल 76 प्रतिभागी धावकों ने भाग लेकर खेल भावना और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि समाज में खेल के महत्व को भी स्थापित करते हैं। उन्होंने आयोजकों की इस दीर्घकालिक पहल की सराहना करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया। इस रोमांचक प्रतिस्पर्धा में बलिया जिले के नीतीश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान पर राजन महतो और तृतीय स्थान पर पवन राजभर रहे। विजेताओं को ट्रॉफी, चांदी का मेडल और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

 

इस अवसर पर रोटरी बक्सर के अध्यक्ष रो. डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एस. एम. साहिल, रो. डॉ. सी. एम. सिंह, रो. अनुराग पांडे, कामधेनु Nxt के प्रतिनिधि गौरव कुमार, रोट्रैक्ट क्लब बक्सर के अध्यक्ष सोनू वर्मा, सचिव सुजीत गुप्ता सहित क्लब के सदस्य सागर, प्रीतम राज, प्रिंस, अमन, अनूप, राहुल, सैफ, सूरज एवं वेद प्रकाश मौजूद रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। इस मैराथन का प्रायोजन कामधेनु नेक्स्ट और साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और आयोजकों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button