जन सुराज प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन का जनसंपर्क अभियान तेज — बोले, बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री बनाना जरूरी

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने अपने जनसंपर्क अभियान को धार देते हुए चौसा प्रखंड के तिवाय, धरमपुरा, खड़गपुरा, रामपुर, डिहरी और निकरिस गांवों का दौरा किया।
 
 
 
 
 
 
 
 
जनसंपर्क के दौरान तथागत हर्षवर्धन ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाया। उन्होंने कहा कि बिहार में अब बदलाव की बयार चल चुकी है, जनता अब जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर वोट देना चाहती है। तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि आज बिहार का युवा पलायन करने को मजबूर है, किसान परेशान हैं और शिक्षित लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रशांत किशोर ने जिस तरह बिहार को बदलने का खाका पेश किया है, वही राज्य को नई दिशा देगा। इसलिए इस बार जनता को ‘बस्तर छाप’ पर वोट देकर उन्हें मजबूत करना है, ताकि बिहार का भविष्य सुरक्षित हो सके।
 
 
 
 
उन्होंने आगे कहा कि जैन स्वराज पार्टी का लक्ष्य एक आत्मनिर्भर, शिक्षित और रोजगार युक्त बिहार बनाना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस चुनाव में विकास के मुद्दे पर एकजुट होकर वोट दें, ताकि बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत हो सके। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने तथागत हर्षवर्धन का जोरदार स्वागत किया और प्रशांत किशोर के विजन की सराहना की।
 





