छठ महापर्व को लेकर बाजार में आया झारखंड और पटना से सूप और दउरा
छठ व्रतियों व उनके परिजनों ने की सूप और दउरा की खरीदारी

 

न्यूज विजन। बक्सर
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बाजार में बांस से बने दउरा की दुकानें सज गई है। एमपी हाई स्कूल के सामने, मुनिम चौक, बड़ा बाजार, सिंडिकेट शहर के पास फुटपाथ पर लगी कलसूप और दउरा की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
बता दें कि सूर्योपासना के महापर्व में बांस से बने कलसूप और दउरा का काफी महत्व है। छठ पर्व में प्रकृति की पूजा होती है। शहर के बाजारों में बांस के कलसूप और दउरा की दर्जनों दुकानें सजी थी। हर दुकान पर व्रती और उनके परिजनों ने सूप और दउरा की खरीदारी की।
दुकानदार मोहन बिन, मुन्ना, मंगरू बिन आदि ने बताया कि लोकल के अलावा पटना और झारखंड के कलसूप और दउरा को लोगों ने पसंद किया। लोकल कलसूप दो सौ रुपए जोड़ा तो पटना व झारखंड का कलसूप 120 रुपए पीस के भाव में बिक रहा है। वहीं दउरा 350 से 400 रुपये प्रति पीस के भाव से बिक्री किया जा रहा है। मीना देवी, सलोनी, मैना देवी, सुमन देवी आदि ने बताया कि पीतल के सूप के अलावा बांस के बने कलसूप से अर्घ्य अर्पित करते हैं, क्योंकि इसका अलग ही महत्व है। वहीं घर से गंगा घाट तक बांस के बने दउरा में ही प्रसाद ले जाते हैं।
 





