एनएसयूआई ने किया पटना डीएम का पुतला दहन
पटना में डीएम द्वारा छात्र को थप्पड़ मरने के बाद आक्रोशित है एनएसयूआई के छात्र नेता व सदस्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पटना के डीएम चंद्रशेखर कुमार सिंह द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारने की घटना के बाद, NSUI बक्सर इकाई द्वारा एमवी कॉलेज परिसर में डीएम का पुतला दहन कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। जिसकी अध्यक्षता बक्सर NSUI के छात्र नेता ईशान त्रिवेदी ने किया।








छात्र को थप्पड़ मारने घटना की निंदा करते हुए ईशान त्रिवेदी ने कहा है कि जिला अधिकारी हमारे छात्रों को थप्पड़ मार रहे हैं। इतनी बड़ी घटना हुई, सीएम और डिप्टी सीएम मौन हैं। छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। इतनी बड़ी घटना हुई है लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं। प्रदेश में भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं शर्म आना चाहिए यह सरकार को की छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे और तो और वो लोग यह घटना न केवल छात्र के अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं , बल्कि यह प्रशासनिक अधिकारी के पद की गरिमा को भी कम करती है।



NSUI बक्सर ने मांग की है कि चंद्रशेखर कुमार सिंह के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और उन्हें उनके पद से हटाया जाए। इसके अलावा, NSUI ने छात्र को मुआवजा देने की भी मांग की है। इस घटना ने पूरे देश में छात्रों और नागरिकों में आक्रोश पैदा कर दिया है। पुतला दहन के दौरान डीके कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष लक्की ओझा, राजकपूर प्रजापति, सौरभ मिश्रा, अभिषेक यादव, अभिषेक सिंह, गणेश सिंह,नितिन राय, शासक दुबे, आशीष यादव, और भी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

