खानपान पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तो जल्द ही बीमारी से ठीक हो सकते है टीबी मरीज : मणिपाल
चौसा सीएचसी में टीबी के मरीजों को निक्षय मित्रों ने दिया फूड बास्केट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी के इलाजरत मरीजों को निक्षय मित्रों के माध्यम से फूड बास्केट उपलब्ध कराया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को चौसा सीएचसी में टीबी के चार इलाजरत मरीजों को बक्सर उत्थान मंच के द्वारा फूड बास्केट का वितरण किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणिपाल ने कहा कि टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरू किए गए टीबी मुक्त अभियान में टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी दृढ़ इच्छाशक्ति और एकजुटता का परिचय देते हुए हैं अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनकर दृढ संकल्प और प्रतिबद्धता को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि टीबी की बीमारी किसी को कभी भी हो सकती है। लेकिन समाज में एक तरह से भ्रम फैला हुआ है कि गरीबी के कारण ही टीबी बीमारी होती है लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि यह बीमारी कई प्रकार से होती हैं जबकि खानपान पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तो छह महीने के अंदर बीमारी पर आसानी से विजय प्राप्त किया जा सकता है।








चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान :
मौके पर बक्सर मंच के अध्यक्ष इंद्रजीत चौबे ने कहा कि टीबी मरीजों के लिए यह योजना एक वरदान साबित होगी। इसके माध्यम से टीबी मरीजों की पोषण की कमी दूर होगी। जिससे वो इस बीमारी को मात देने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में बक्सर उत्थान मंच के माध्यम से न केवल जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, बल्कि, जिले को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में बक्सर उत्थान मंच पूरा सहयोग करेगा। इसके लिए प्रखंडों व पंचायतों में मंच के सदस्यों के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को टीबी की जानकारी देते हुए इलाज के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। ताकि, लोगों में टीबी के प्रति जागरूता बढ़े। जिससे जिले को टीबी मुक्त बनाने का उद्देश्य पूरा किया जा सके।



मौके पर उप प्रमुख मोहन बाबा, बीसीएम मंजू कुमारी, एसटीएस इंदु कुमारी, एलटी अमरेंद्र कुमार, वीबीडीएस गुड्डू पाठक, हिमांशु, पंकज उपाध्याय, मुकुंद सनातन, रोहित यादव, सोनल तिवारी, मोहन चौबे, राकेश पाठक, कमलेश पाठक, ईश्वर प्रसाद, रजनीकांत तिवारी, अमित दुबे, दिवेश पांडेय, राघव पांडेय, बबलू पासवान, रोहित गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

