नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को पुनः दिया एनडीए प्रत्याशी का सिंबल
संतोष निराला बोले : जनता का प्रेम ही मेरी सबसे बड़ी ताकत



न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को पुनः राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव चिह्न (सिंबल) प्रदान किया।








सिंबल प्राप्त करने के बाद श्री निराला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजपुर विधानसभा की जनता का प्रेम और संगठन का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। शीर्ष नेतृत्व ने जो दायित्व मुझे सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और विकास के संकल्प के साथ निभाऊँगा। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि वे इस चुनाव में राजपुर विधानसभा को राज्य के सर्वश्रेष्ठ विकास मॉडल के रूप में स्थापित करने के संकल्प के साथ मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जो विकास कार्य शुरू हुए थे, उन्हें और आगे बढ़ाया जाएगा ताकि प्रत्येक पंचायत और वार्ड तक विकास की रेखा पहुंच सके।




इस अवसर पर जदयू और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने श्री निराला को शुभकामनाएँ दीं और यह विश्वास व्यक्त किया कि राजपुर की जनता एक बार फिर एनडीए और विकास के प्रतीक संतोष कुमार निराला को भारी मतों से विजयी बनाएगी। स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी इस घोषणा के बाद उत्साह का माहौल है। समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयाँ बांटकर पूर्व मंत्री के पुनः प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत किया।

