नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी का शिक्षकों ने किया स्वागत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को बक्सर जिला के नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संदीप रंजन का उनके कार्यालय में शिक्षकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार (सहायक शिक्षक, उर्दू, मध्य विद्यालय सारीमपुर), उमेश कुमार, संजय कुमार राम एवं जितेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें बुके और फूल माला भेंट कर शुभकामनाएं दीं।







स्वागत के दौरान शिक्षकों और डीईओ के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की। डीईओ संदीप रंजन ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। शिक्षकों ने उनके सकारात्मक रुख की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जिले की शैक्षणिक व्यवस्था और सशक्त होगी।


