राजपुर से एनडीए को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, संतोष निराला के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जनता जनार्दन के अपार स्नेह और आशीर्वाद ने उन्हें भावविभोर कर दिया।
श्री निराला ने साथ, वरुना, हरपुर, जयपुर, बहुआरा सहित कई पंचायतों का दौरा किया, जहाँ ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जनसभाओं में उमड़ी भीड़, युवाओं का जोश और कार्यकर्ताओं की निष्ठा ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि राजपुर की जनता एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताने जा रही है। जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की जो मजबूत बुनियाद रखी है, उसी को और सशक्त बनाने का कार्य हम राजपुर की धरती से करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि राजपुर को अब ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो आत्मनिर्भरता की ठोस योजना लेकर आए। हम राजपुर को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि गाँव-गाँव तक सिंचाई की सुविधा, युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएँ, तथा छात्राओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि “विकसित बिहार का सपना तब ही साकार होगा जब हर विधानसभा आत्मनिर्भर बनेगी, और समृद्ध राजपुर उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

सभा स्थल पर उपस्थित हजारों समर्थकों ने “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” के नारे लगाकर एनडीए प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान हर गांव में जनता का उत्साह देखने लायक था। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रामीणों ने कहा कि संतोष निराला ने हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है, इसलिए इस बार फिर जनता उनके साथ मजबूती से खड़ी है। स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि राजपुर की जनता एक बार फिर विकास, स्थिरता और सुशासन के प्रतीक एनडीए को अवसर देने के लिए तैयार है।





