बक्सर से एनडीए के प्रत्याशी होंगे आनंद मिश्रा, जिले के चारों सीटों पर एनडीए ने घोषित किए उम्मीदवार
उहापोह की स्थिति पर लगा विराम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही जिले में पिछले एक सप्ताह से चल रही राजनीतिक उहापोह की स्थिति पर विराम लग गया है।








एनडीए गठबंधन ने बक्सर विधानसभा सीट से भाजपा के आनंद मिश्रा, ब्रह्मपुर सीट से लोजपा (रामविलास) के हुलास पांडेय, राजपुर (सुरक्षित) सीट से जदयू के संतोष कुमार निराला तथा डुमरांव सीट से जदयू के राहुल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा होते ही चारों सीटों पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, सभी प्रत्याशी अगले दो दिनों के भीतर अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके बाद वे 18 अक्टूबर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे।




बक्सर सीट से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के एजेंडे पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं राजपुर सीट से जदयू उम्मीदवार संतोष निराला, जो लगातार चौथी बार एनडीए के प्रत्याशी बनाए गए हैं, ने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। डुमरांव से राहुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान को विकसित करने के साथ-साथ शिक्षा और रोजगार को लेकर वे ठोस कदम उठाएंगे।
उधर, ब्रह्मपुर से लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार हुलास पांडेय ने कहा कि वे एनडीए की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे और जनता के मुद्दों पर मजबूती से खड़े रहेंगे। जिले में एनडीए की इस घोषणा के बाद अब विपक्षी दलों विशेषकर राजद और कांग्रेस—की रणनीति पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। आने वाले दिनों में बक्सर जिले का राजनीतिक माहौल और भी गर्माने की उम्मीद है।

