POLITICS

श्रीचंद मंदिर पर सांसद सुधाकर सिंह ने व्यवसायियों के साथ की बैठक 

जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर लिया गया संकल्प

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
रविवार को शहर स्थित श्रीचंद मंदिर परिसर में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने की। बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यवसायी बंधुओं के साथ-साथ महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने व्यापक चर्चा की। इस दौरान बक्सर सदर के निवर्तमान विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।

 

बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के व्यवसायियों, आम नागरिकों तथा विभिन्न वर्गों के लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझना और उसके समाधान की ठोस दिशा तय करना था। महागठबंधन के नेताओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे समाज के हर वर्ग के बीच जाकर उनकी बात सुनेंगे, समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करेंगे तथा त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेंगे। सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की पहली जिम्मेदारी जनता की आवाज को सुनना और उसकी रक्षा करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि महागठबंधन लगातार जनता के बीच रहकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।

 

बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार रखे और संगठन की एकजुटता, जनता के प्रति प्रतिबद्धता तथा विकास को लेकर अपनी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उक्त अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज पांडे, कामेश्वर पांडे सहित महागठबंधन के अनेक नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय व्यवसायी शामिल रहे। बैठक का समापन यह संदेश देते हुए हुआ कि आने वाले दिनों में महागठबंधन जनसरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा और बक्सर के विकास के लिए मिलकर ठोस कदम उठाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button