मगध एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया शातिर चोर, कई बार जा चुका है जेल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बक्सर को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने गश्त के दौरान मगध एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20802) में मोबाइल चोरी करते हुए एक शातिर चोर को रंगे हाथ दबोच लिया।









आरपीएफ पोस्ट बक्सर के प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों और जवानों की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान, एक युवक को यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते देखा गया। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान विक्की कुमार (पिता धर्मनाथ यादव, ग्राम बड़की सारिमपुर, थाना औद्योगिक, जिला बक्सर) के रूप में हुई। जांच में पता चला कि वह पहले भी कई बार यात्रियों के सामान चोरी करते पकड़ा जा चुका है और जेल की हवा खा चुका है।






यात्री का मोबाइल किया था चोरी
गुरुवार को पकड़े गए आरोपी ने विवो कंपनी का महंगा मोबाइल चोरी किया था। यह मोबाइल पीड़ित यात्री फिरोज खान (निवासी – कोइरपुरवा, बक्सर) का था, जो बक्सर से पटना साहिब जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। आरोपी ने ट्रेन में चढ़ते ही मोबाइल हाथ साफ करने की कोशिश की, लेकिन आरपीएफ की टीम ने उसकी योजना विफल कर दी। पकड़े गए आरोपी को विधिक कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सौंप दिया गया। उसके आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है।
इस सफलता का श्रेय गश्त कर रही टीम को जाता है, जिसमें उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, योगेंद्र कुमार यादव, मुकेश रोशन और बृजेश राय शामिल थे। उनकी सजगता और त्वरित कार्रवाई से यात्री अपना मोबाइल वापस पाने में सफल हुए। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए गश्त और निगरानी और भी सख्त की जाएगी। चोरी जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

