रोटरी द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 32 दिव्यांगों के हाथ एवं पैर का लिया गया नाप
5 फ़रवरी को भी लगेगा शिविर, 6 को लाभार्थियों का होगा अंग प्रत्यारोपण
न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को रोटरी द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन नगर के रेड क्रॉस सोसायटी भवन मे किया गया। प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन पीडीजी रो डॉ सी एम सिंह एवं रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोटरी अध्यक्ष रो. मनीष कुमार पाण्डेय एवं प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. सुनील कुमार ने बताया की आज लगभग 32 दिव्यांग लोगों के हाथ एवं पैर का नाप लिया गया साथ ही कल 5 फरवरी को भी नाप लिया जायेगा।
उन्होंने बताया की 6 फरवरी को लाभार्थियों को अंग प्रत्यारोपण किया जायेगा। जो लाभार्थी शिविर में नहीं आ सकें, वे कल यानी कि 5 फरवरी को आ सकते है। यह अंग प्रत्यारोपण शिविर रोटरी बक्सर साथ में महावीर सेवा संस्थान कोलकाता के द्वारा आयोजित है।
शिविर मे असिस्टेंट गवर्नर रो. सौरभ तिवारी, सचिव रो.मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष रो. मंजेश, रो. साहिल, रो. निर्मल सिंह, रो. राजेश गोयल, रो. अनिल केशरी, युवा नेता रामजी सिंह जी एवं रोट्रेक्ट प्रिंस की भूमिका सराहनीय रही।