भगवान वामन रथयात्रा के कार्यक्रम प्रमुख बने रिंकु पांडेय
वामन द्वादशी पर रथयात्रा की तैयारी को लेकर हुई बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चरित्रवन स्थित शिक्षक कॉलोनी में भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा ने किया। वही संचालन संजय ओझा व प्रमोद चौबे ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मुख्य रूप से मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी मौजूद थे।






बैठक में सर्वसम्मति से आनंद पांडेय उर्फ रिंकु पांडेय को कार्यक्रम प्रमुख मनोनीत किया गया। इसके अलावा अन्य सदस्यों को भी अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई। इस दौरान आगामी चार सितंबर को भगवान वामन चेतना मंच के तत्वाधान में वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन के रथयात्रा की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने को लेकर संपर्क अभियान में तेजी लाने के लिए चर्चा की गई। वामन द्वादशी के अवसर पर परंपरा के अनुसार गंगा स्नान करने हजारों लोग आते हैं। भगवान वामन की नगरी बक्सर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर सरकार से मांग भी किया गया।


रथयात्रा रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर से पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू होगा। जो नगर का भ्रमण करते हुए सोमेश्वर स्थान स्थित भगवान वामनेश्वर धाम में संपन्न होगा। जहां श्रद्धालुओं एवं भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा। इसके अलावा रात्रि में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया जाएगा। बैठक में दयानंद उपाध्याय, धनंजय मिश्र, सरोज तिवारी, प्रकाश पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, अखिलेश पांडेय, राकेश दुबे,अवधेश चौबे, कमलाकर ओझा, संतोष पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

