खेसारी लाल यादव के राइटर ने प्रमोद प्रेमी समेत चार के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर
सोशल मिडिया पर गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला अखिलेश कश्यप ने मुफसिल थाना में दर्ज कराया है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना में खेसारी लाल यादव के राइटर अखिलेश कश्यप ने फेमस गायक प्रमोद प्रेमी समेत चल लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में उन्होंने प्रमोद प्रेमी और उसके साथियों द्वारा सोशल मीडिया पर गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।








मुफसिल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के राइटर, अखिलेश कश्यप के द्वारा जिले के मुफ़्ससिल थाने में भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी और उनके साथी रंजीत यादव, प्रेम कुमार मिश्रा उर्फ मनीष, निशान्त कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराया है। अखिलेश कश्यप के द्वारा, गाने की धुन चुराने, तथा सोशल मीडिया पर आकर गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का एफआईआर मुफ़्ससिल थाने में दर्ज कराया है।



आईटी एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गायक प्रमोद प्रेमी और उनके साथी द्वारा सोशल मीडिया पर अलग अलग लाइव आकर अपने अपशब्द बोलते नजर आ रहे है। एसपी का कहना है कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

