476.2 करोड़ की लागत से कुल 73 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
350.13 करोड़ की लागत से 41 योजनाओं का हुआ उद्घाटन एवं 125.89 करोड़ की लागत 32 योजनाओं का शिलान्यास




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर जिले में कुल 476.2 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जिसमे 350.13 करोड़ की लागत से बने ग्रामीण जलापूर्ति समेत 41 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 125. 89 करोड़ की लागत से रामरेखा घाट पर कैफेटेरिया समेत 32 योजनाओं का शिलान्यास किये।








मुख्यमंत्री द्वारा सर्वप्रथम सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव में 202.70 करोड़ की लागत से बने बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किये साथ ही 89.94 करोड़ से चौसा प्रखंड के कर्मनाशा नदी पर निकृष पंप नहर योजना, 14.99 करोड़ से बुनियादी स्कूल से आईटीआई जेल पाइन पथ उन्नयन, 7.1 5 करोड़ की राशि से 30 शैय्या वाले चक्की प्रखंड में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 5.83 करोड़ की लागत से जिला अतिथि गृह बक्सर के परिसर में 12 कमरों का अतिरिक्त अतिथि गृह भवन, 5.45 करोड़ की राशि से बक्सर जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में पेयजल शौचालय की सुविधा एवं वर्ग कक्ष निर्माण कार्य, 4.94 करोड़ की लागत से चक्की थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण कार्य, 2.43 करोड़ की लागत से चौसा युद्ध मैदान का विकास, 2.26 करोड़ की लागत से सात निश्चय पार्ट 2 अंतर्गत महिला औद्योगिक की प्रशिक्षण संस्थान बक्सर में टाटा टेक वर्कशॉप एवं लैब का निर्माण, 2.09 करोड़ की लागत से समहरणालय बक्सर स्थित अतिरिक्त सभा कक्ष का निर्माण, 1.91 करोड़ की लागत से राजपुर प्रखंड के खीरी पंचायत में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम, 1.17 करोड़ की लागत से जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सदर बक्सर के दलसागर में तालाब का जीर्णोद्धार 1.06 करोड़ की लागत से जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत राजपुर प्रखंड के हेठुआ में आहार पाइन का जीर्णोद्धार,



1.01 करोड़ की लागत से जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत चक्की प्रखंड के ग्राम हेनवा में चंदा पोखर का सीढ़ी घाट निर्माण एवं आहार का जीर्णोद्धार, 75.32 लाख की लागत से जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत इटाढ़ी प्रखंड के बसाव, नारायणपुर आहार पाइन योजना का जीर्णोद्धार, 71.35 लाख से वीर कुंवर सिंह सेतु पर एंट्रीगेटेड चेक पोस्ट, 69.10 लाख की लागत से नवानगर प्रखंड के मड़िया में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, 64.58 लाख की लागत से बक्सर कारा परिसर में प्रोबेशन कार्यालय भवन एवं विद्युतीकरण, 41.56 लाख की लागत से जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत राजपुर प्रखंड के पीपराढ में आहार पाइन का जीर्णोद्धार, 32.40 लाख के लागत से जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत इटाढ़ी प्रखंड के चिल्हर में आहार पाइन का जीर्णोद्धार, 32.47 लाख की लागत से हर खेत को सिंचाई का पानी अभियान अंतर्गत चौसा प्रखंड में सिकरौल उदवह योजना, 35.35 लाख के लागत से हर खेत को सिंचाई का पानी अभियान अंतर्गत सदर प्रखंड के मिश्रवलिया में उदवह सिंचाई योजना, 30.46 लाख की लागत से जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत डुमरांव प्रखंड के मुंगसी में तालाब का जीर्णोद्धार, 26.14 लाख की लागत से इटाढ़ी प्रखंड के कनझरुआ में महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, 19.61 लाख के लागत से इटाढ़ी प्रखंड के बिझौरा पंचायत में लोहंदी पोखरा का सौंदर्यीकरण, 16.40 लाख के ब्रह्मपुर प्रखंड के जोगिया में ग्राम संगठन भवन, 16.40 लाख के लागत से डुमरांव प्रखंड के सोवा में पंचायत में ग्राम संगठन भवन,11.25 लाख की लागत से सिमरी प्रखंड के पैगंबरपुर में प्राथमिक विद्यालय बड़का सिहंपुरा में चंद्रप्रभा पुस्तकालय, 10 लाख की लागत से डुमराव प्रखंड के मध्य विद्यालय मठिला में पुस्तकालय, 10 लाख के लागत से डुमरांव प्रखंड के नंदन पंचायत भवन में पुस्तकालय, 9.90 लाख के की लागत से चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत में ग्रामीण हाट बाजार, 9.90 लाख की लागत से सिमरी प्रखंड के गायघाट अंतर्गत रामधनपुर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 84 का भवन, 9.90 लाख से राजपुर प्रखंड के रसेन पंचायत खेमपुर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 का भवन, 9.90 लाख की लागत से इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में केंद्र संख्या 23 आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 9.90 लाख की लागत से डुमरांव प्रखंड के मुंगाव में केंद्र संख्या 134 आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 9.90 लाख के लागत से ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन पंचायत में आंगनबाड़ी भवन, 9.90 लाख के लागत से नवानगर प्रखंड के सदोवर्षा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार में आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 9.90 लाख की लागत से सिमरी प्रखंड के राजपुर परसनपाह पंचायत राजपूत टोली में आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 9.90 लाख के लागत से सिमरी प्रखंड के राजपुर कला पंचायत के कस्तूरबा विद्यालय में खेल मैदान, 5.36 लाख की लागत से केंद्रीय कारा में पलना घर का उद्घाटन किया।
इसके अलावा नीतीश कुमार ने कुल 32 योजनाओं का शिलान्यास किया जिसकी लागत 125.89 है। जिसमें 49.995 करोड़ के लागत से रघुनाथपुर टुड़ीगंज रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग का निर्माण कार्य, 24.56 करोड़ की लागत से होटल विश्वामित्र बिहार के परिसर में बजट होटल का निर्माण कार्य, 13.40 करोड़ की लागत से रामरेखा घाट पर एक्सपीरियंस सेंटर रेस्टोरेंट संपर्क पथ सहित पर्यटकीय सुविधाओं का विकास कार्य, 13.22 करोड़ की लागत से बक्सर जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में वर्ग कक्ष निर्माण तथा नए भवन का निर्माण कार्य, 6.47 करोड़ के लागत से नैनीजोर थाना आउट हाउस विद्युतीकरण सहित निर्माण कार्य, 5.5 करोड़ की लागत से औद्योगिक थाना आउट हाउस विद्युतीकरण सहित निर्माण कार्य, 4.14 करोड़ की लागत से एमपी हाई स्कूल में शिक्षा भवन का शिलान्यास, 60 लाख की लागत से मिशन शक्ति योजना अंतर्गत प्रखंड परिसर बक्सर में वन स्टॉप सेंटर बक्सर का निर्माण, 59.07 लाख की लागत से ब्रह्मपुर थाना में 20 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 59.07 लाख की लागत से मुफस्सिल थाना में 20 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 59.07 लाख की लागत से सिमरी थाना 20 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 59.07 लाख की लागत से कोरान सराय थाना में 20 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 59.07 लाख की लागत से कृष्णाब्रह्म थाना में 20 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 59.07 लाख की लागत से राजपुर थाना में 20 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 40.45 लाख की लागत से बक्सर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वाहनों की मरम्मति रखरखाव एवं 10 पार्किंग गैरेज निर्माण कार्य,
39.84 लाख की लागत से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सिमरी प्रखंड के कठार में निर्माण कार्य, 39.84 लाख की लागत से सिमरी प्रखंड के डुमरी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, 42 लाख की लागत से धनसोई थाना में 10 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 35.42 लाख की लागत से सिकरौल थाना में 10 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 35.42 लाख की लागत से नवानगर थाना में 10 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 33.20 लाख की लागत से नवानगर के आथर में ग्रामीण हाट बाजार निर्माण कार्य, 29.5 लाख की लागत से डुमराव प्रखंड के सोवा में महादलित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण कार्य, 25.07 लाख की लागत से रामदास राय डेरा थाना में 5 सीटेड महिला बैरक निर्माण कार्य, 21.1 लाख की लागत से इटाढ़ी प्रखंड के बिझौरा में ग्रामीण हाट बाजार निर्माण कार्य, 16.58 लाख की लागत से सदर प्रखंड के चुरामनपुर में ग्रामीण संगठन भवन का निर्माण कार्य, 16.58 लाख की लागत से चौंगाई प्रखंड में खेवली में ग्राम संगठन भवन का निर्माण कार्य, 16.58 लाख की लागत से केसठ पंचायत के ग्राम संगठन भवन का निर्माण कार्य, 16.58 लाख की लागत से चौसा प्रखंड के डिहरी में ग्राम संगठन भवन का निर्माण कार्य, 9.90 लाख की लागत से ब्रह्मपुर प्रखंड के एकरासी में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कार्य, 9.90 लाख के लागत से ब्रह्मपुर प्रखंड के भादवर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य, 9.90 लाख की लागत से राजपुर प्रखंड के मटकीपुर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य, एवं 9.90 लाख की लागत से राजपुर प्रखंड के खीरी पंचायत में ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

