ज्योति चौक दुकानदारों के समर्थन में पहुंचे महागठबंधन के तीनों विधायक, एसडीएम धरना स्थल पहुंच कहे नहीं टूटेगी स्थायी दुकानें




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सिंचाई विभाग और अनुमंडल प्रशासन द्वारा सोन नहर किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए जारी निर्देश और सिंचाई विभाग द्वारा ज्योति प्रकाश चौक पर बने 68 व्यावसायिक कटरा को अवैध करार देकर लाल निशान से क्रॉस बना देने के बाद अतिक्रमण हटाने की निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व शुक्रवार को ज्योति चौक दूकानदार संघ स्थायी निदान को लेकर धरना पर बैठ गए।








ज्योति प्रकाश चौक दुकानदार संघ द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बार बार जिला प्रशासन द्वारा परेशान किये जाने के मामला को लेकर धरना पर बैठे दुकानदारों ने शनिवार को अपनी दुकानों को बंदकर एकजुटता दिखाते हुए जमकर विरोध जताया। वही दुकानदारों के समर्थन में महागठबंधन के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी, अजित कुशवाहा एवं विश्वनाथ राम के अलावा नप सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्ला फरीदी और राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह भी पहुंच दुकानदारों की मांगों का समर्थन किये। और कहा की 32 वर्ष पूर्व नगर परिषद् द्वारा जो दुकानें आवंटित किया गया है जिसका दूकानदार नगर परिषद् को अपना किराया देते आ रहे है उनलोगों को हटाना कही से भी न्यायसंगत नहीं है। वही अगर सिंचाई विभाग और नगर परिषद् का किराया का जो मामला है डीएम को इसका निदान निकलना चाहिए।



धरना दे रहे दुकानदारों और उनके समर्थन में महागठबंधन के विधायकों के बैठ जाने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा ने धरना स्थल पर पहुंच कहा की जो पक्की दुकानें है जिसका नगर परिषद द्वारा किराया वसूला जाता है उन्हें नहीं हटाया जाना है। जो अस्थायी रूप से दुकान लगाए है या झोपडी लगा अपना आशियाना बना लिए है उन्हें हटाया जाना है।
वीडियो देखें :

