जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने राहुल गाँधी का फूंका पुतला




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले में गुरुवार को राजनीतिक हलचल देखने को मिली। विपक्ष के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा स्वयं को जननायक के रूप में प्रस्तुत करने के विरोध में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष विवेक प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया।









प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया और उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर प्रकोष्ठ के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति पूरी तरह से दिखावटी है और वे जननायक बनने की भूमिका में जनता को गुमराह कर रहे हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। इनमें जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, विमलेन्द्र बबलू, चंदन पटेल, श्याम जी वर्मा, मोहम्मद बबलू, अमित कुमार, भारत जी, संदीप ठाकुर, रामजीत गोंड, प्रदीप गुप्ता, गुड्डू कुमार समेत अनेक लोग शामिल थे।





कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड हमेशा से जनहित और सामाजिक न्याय के लिए काम करती रही है और किसी भी कीमत पर राहुल गांधी जैसे नेताओं को जननायक बनने नहीं दिया जाएगा।
वीडियो देखें :

