वामन द्वादशी पर होगा भव्य धार्मिक आयोजन, रामलीला मंच बनेगा भक्ति का केंद्र




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भगवान विष्णु के पंचम अवतार वामन भगवान के प्राकट्य दिवस वामन द्वादशी के पावन अवसर पर बक्सर में एक दिव्य और भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। यह शुभ आयोजन 4 सितम्बर 2025, गुरुवार को रामलीला मंच, किला मैदान में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।






वामन ग्लोबल फाउंडेशन, बक्सर द्वारा आयोजित इस आयोजन में भगवान वामन की भव्य आराधना, संगीतमय भजन-कीर्तन, दिव्य धार्मिक प्रवचन और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेंगी। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर इस पावन उत्सव में सहभागी बनें और भगवान वामन के दिव्य रूप का दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त करें।


फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन न केवल श्रद्धा, संस्कृति और सनातन परंपरा का प्रतीक होगा, बल्कि नगर वासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में संतों, विद्वानों व श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इस दिव्य अवसर पर बक्सर एक बार फिर भक्ति, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना से जगमगाएगा।

