ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा के दौरान महिला का मंगलसूत्र हुआ गायब




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के ब्रह्मपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में शुक्रवार की सुबह दर्शन के दौरान एक महिला का मंगलसूत्र चोरी हो गया। यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के रमदतही प्रसौंडा गांव की रहने वाली राहुल राय की पत्नी शिल्पी राय के साथ घटी। घटना के बाद शिल्पी ने पुलिस को आवेदन देकर मंगलसूत्र को ढूंढने के साथ चोर को पकड़ने की गुहार लगायी है।







प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिल्पी राय अपनी बहन के साथ 4 जुलाई की सुबह लगभग 7:30 से 8:00 बजे के बीच मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई थीं। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से करीब 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। शिल्पी राय ने पुलिस से आग्रह किया है कि मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच कर चोर की पहचान की जाए और उनका मंगलसूत्र बरामद किया जाए।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

