POLITICS

“काश हर वर्ष मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट रोड में आते” सड़क, नाली और बिजली व्यवस्था होते रहता चकाचक

कलेक्ट्रेट रोड में युद्ध स्तर पर नाला मरम्ती, डिवाइडर मरम्मति और पेंटिंग का चल रहा है कार्य 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर शहर के परिसदन से लेकर कलेक्ट्रेट तक के रास्ते में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के लिए जाने की की संभावना है उसे चकाचक किया जा रहा है। प्रशासनिक महकमा उनके आगमन की तैयारी में कोई कमी न रह जाय इसके लिए जुट गया है। शहर के स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले रास्ते को बेहतर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

 

पिछले लगभग दस दिनों से इस सड़क की मरम्मति और रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। वही सीएम की यात्रा का मामला है इसलिए नगर परिषद के अधिकारी उक्त कार्य का लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान कलेक्ट्रेट रोड के बीचो बीच बने डिवाइडर जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। वहीं सड़क के दोनों तरफ जगह जगह नाला और उस पर बनाए गये स्लैब भी टूट गये थे। बता दें कि नाला की उड़ाही करने के साथ ही टूटे हुए स्लैब को हटाकर नया स्लैब की ढलाई की जा रही है। वहीं डिवाइडर की मरम्मति करने के बाद उसे पीला और काला रंग के पेंट से पेंटिंग किया जा रहा है।

 

इसके अलावा शहर के रामरेखा घाट और पहुंच पथ का भी कायाकल्प किया जा रहा है। वहीं अतिथि गृह के चहारदीवारी के बाहरी हिस्से में पेंटिंग कर बक्सर की ऐतिहासिक और पौराणिक स्मृतियों को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है। वही कलेक्ट्रेट रोड के स्थानीय लोगों ने कहा की काश मुख्यमंत्री हर वर्ष आते तो कलेक्ट्रेट रोड का कायाकल्प होते रहता। इसके पूर्व में भी जब आये थे तो कलेक्ट्रेट रोड को चकाचक किया गया था उसके बाद सड़क और नाली की स्थिति बहुत ख़राब हो गयी थी लेकिन इस बार कार्य बहुत ही बढ़िया हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button