नगर थाना के समीप सरकारी आवास में भीषण चोरी, 10 लाख के गहने और 80 हजार नगदी पर हाथ साफ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित सिंचाई विभाग के सरकारी आवास में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के गहने और ₹80,000 नकद चोरी कर लिए। पीड़ित लालबाबू ठाकुर, जो सोन नहर प्रमंडल के अंतर्गत सिंचाई विभाग में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, अपने परिवार संग मुंडन संस्कार में शामिल होने यूपी के गाजीपुर गए हुए थे।









बुधवार को जब वे लौटे तो घर का नजारा देख दंग रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। जांच में पाया गया कि अलमारी और बक्से तोड़कर चोरों ने बेटी की शादी के लिए वर्षों से संजोकर रखे गए कीमती गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने नगर थाना की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि थाने के इतने पास इस तरह की घटना होना सुरक्षा में गंभीर चूक को दर्शाता है, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।




नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

