ग्लोबल विजडम स्कूल में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर हुआ शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, अनय और हर्षिता बने विजेता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
इटाढ़ी रोड स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर एक भव्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों और छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता और उमंग के साथ हिस्सा लिया।






विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अलग–अलग हाउस के बीच मुकाबले खेले गए। छात्र–छात्राओं ने न केवल अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, बल्कि शतरंज जैसी बौद्धिक खेल के प्रति गहरी रुचि भी दिखाई। खेल के दौरान सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार चालें चलीं और दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से अनय ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि छात्रा वर्ग से हर्षिता विजेता घोषित हुईं। दोनों विजेताओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा राय और शिक्षक शिव को जाता है, जिन्होंने इस आयोजन को सुचारु और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। दोनों ने बच्चों को शतरंज जैसे खेलों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें हमेशा मानसिक खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या निशा राय ने कहा, “शतरंज न केवल खेल है बल्कि यह धैर्य, बुद्धिमत्ता और रणनीति का अभ्यास भी कराता है। बच्चों ने जिस तरह से इसे गंभीरता और रुचि के साथ खेला, वह सराहनीय है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन विद्यालय में होते रहेंगे।” विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने भी बच्चों की प्रतिभा और स्कूल द्वारा किए गए इस प्रयास की खूब सराहना की।

