OTHERS
सहकारिता विभाग द्वारा गेहूँ अधिप्राप्ति का हुआ शुभारम्भ, 2425 रुपये प्रति क्विंटल है न्यूनतम समर्थन मूल्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सहकारिता विभाग, बिहार एवं डीएम अंशुल अग्रवाल से प्राप्त निर्देश के आलोक में मंगलवार 1 अप्रैल को जिलान्तर्गत गेहूँ अधिप्राप्ति वर्ष 2025-26 की शुरूआत की गई। उक्त अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी डुमरांव एवं नावानगर, व्यापार मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।







इस क्रम में डुमराँव व्यापार मंडल द्वारा विरेन्द्र राय, पिता धुरंधर राय से 21 क्विंटल गेहूँ एवं नावानगर व्यापार मंडल द्वारा धर्मेन्द्र कुमार, पिता श्रीनाथ सिंह से 25 क्विंटल गेहूँ की अधिप्राप्ति की गई। इस वर्ष गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल है। जिसे निबंधित किसान पैक्स एवं व्यापार मंडल के माध्यम से दिनांक 01.04.2025 से 15.06.2025 तक अपना गेहूं बिक्री कर सकते है।


