OTHERS
मेडिकल छात्रा के साथ रेप कर हत्या पर बीएचएस द्वारा शोक सभा आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा के साथ रेप कर हत्या की घटना का बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ बक्सर इकाई द्वारा घोर निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में शोक सभा आयोजित की गयी।







बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ बक्सर इकाई के सचिव डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा के दौरान मृत डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए सभी चिकित्सकों ने 1 मिनट का मौन धारण किया। और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी। शोकसभा में जिले के सभी संघ के सदस्यों के अलावे प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित रहे।


