गाँधी मैदान पटना में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन में बक्सर के जन सुराज नेता हुए शामिल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को लगातार चौथे दिन ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ गांधी मैदान में महात्मा गांधी प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर के साथ में बक्सर के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बजरंगी मिश्रा, धनजी पांडे, मणिशंकर पांडेय, करुणानिधि दुबे, रामेश्वर सिंह, राम कृष्णा राय समेत अन्य लोग बैठे हुए है।
इस आंदोलन को लेकर जन सुराज के बक्सर जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन अपने दूरभाष संदेश में कहा कि सत्ता के भूखे नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी सीट से मतलब है नहीं बिहार के युवाओं एवं बिहारी से बीपीएससी के बच्चों के भविष्य अंधेरे में डालने के लिए मुख्यमंत्री जी आपको बहुत-बहुत बधाई। वही बजरंगी मिश्रा ने कहा कि जब तक पांच मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक आमरण अनशन चलता रहेगा 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच और पुनः परीक्षा कराई जाए।





