CRIME

वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मौके से देशी कट्टा व कारतूस बरामद 

दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग हुए घायल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गॉव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वही इस घटना में स्थानीय पंचायत के सरपंच धर्मपाल कुँवर के भाई बुरी तरह जख्मी हो गए है जबकि दूसरे पक्ष के सुधीर कुँवर को भी गंभीर चोटें आई है। फिलहाल, सभी घायल को सदर अस्पताल भेजा गया है।

 

 

घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने तुरंत पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज स्थिति पर काबू पाया। साथ ही थानाध्यक्ष स्वयं मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान पुलिस को सरपंच के भाई धर्मपाल कुंवर द्वारा एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस पुलिस को सौंपा गया है और कहा है की इसी से हमारे ऊपर हमला किया गया है।

 

 

इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है, प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी वर्चस्व का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में बरामद हथियार किसका है? इसका इस्तेमाल कौन कर रहा था? सब कुछ, जांच में पता किया जाएगा। हालांकि, अभी दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button