OTHERS
रोटरी क्लब द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 4 से 6 फरवरी तक
न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 4 से 6 फरवरी तक स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन (पुराना बस स्टैंड परिसर) मे किया जा रहा है। शिविर में 4 एवं 5 फरवरी को चिन्हित अंग का नाप लिया जाएगा इसके उपरांत 6 फरवरी को कृत्रिम अंग लगाया जाएगा।
राेटरी के अध्यक्ष मनीष पांडेय और सचिव मनाेज वर्मा ने बताया कि नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण काे लेकर जिले के लाेग शिविर में पहुंच लाभ ले सकते है। कृत्रिम अंग मिलने से वैसे लोगों को अपने जीवन में काफी सहूलियत होगी। शिविर चिकित्सकों के देखरेख में आयोजित किया जाएगा।