रेड क्रॉस दिवस पर ध्वजारोहण के साथ मानवता को समर्पित कार्यक्रम, डीएम ने किया शिविर का उद्घाटन
डीएम सह अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण, महिला-बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण शिविर आयोजित, संगोष्ठी में हुई मानवता पर चर्चा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुभारम्भ डीएम सह अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके उपरांत डीएम ने महिला एवं बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया।








कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के संस्थापक डोनाल्ड हेनरी की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। संगोष्ठी की थीम “एक कदम मानवता की ओर” रही, जिसमें विभिन्न प्रवक्ताओं ने मानव सेवा और रेड क्रॉस के कार्यों पर अपने विचार साझा किए। रेड क्रॉस अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने डीएम का अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने सिविल सर्जन, जबकि कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने नगर परिषद अध्यक्षा निशा फरीदी का स्वागत किया।




कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने किया। उन्होंने पिछले वर्ष रेड क्रॉस द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्य योजनाओं की रूपरेखा भी रखी। डीएम ने रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा प्रबंधन, रक्तदान शिविर एवं सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे और प्रभावशाली बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि “रेड क्रॉस सोसाइटी पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है और युवाओं को इससे जुड़कर समाज के लिए कार्य करना चाहिए।”
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें आपदा प्रभारी राजीव सिंह, राज्य प्रतिनिधि सचिन कुमार राय, हनुमान अग्रवाल, सतेंद्र सिंह, ओम जी यादव, अनिल केजरीवाल, मनोज कुमार राय, अविनाश जयसवाल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडे, पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष डॉ. पी.के. पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमा यादव, विद्यासागर चौबे, कामेश्वर पांडे, कांग्रेस नेता रविकांत ओझा, पप्पू मिश्रा, रोटरी के मनोज केसरी समेत अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार जताया और सोसाइटी द्वारा मानवता की सेवा को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
वीडियो देखें :

