शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कर्मियों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करने पर जनता दल यू मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव श्याम वर्मा ने मुख्यमंत्री को बधाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जनता दल यू मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव सह प्रमंडल प्रभारी श्याम जी वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। नवम्बर 2005 में सरकार के गठन के बाद से ही शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार होते आ रहे हैं। वर्ष 2005 में जहां शिक्षा बजट 4366 करोड़ रूपए था, वहीं अब यह बढ़कर 77690 करोड़ रूपए तक पहुंच चुका है जिसके लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी को बधाई।






सरकार ने विद्यालयों की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की नियुक्ति और नई सुविधाओं के विकास के साथ-साथ उन कर्मियों के प्रति भी संवेदनशीलता दिखाई है, जो प्रत्यक्ष रूप से शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में जुटे हैं। जिसके तहत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों का मानदेय अब ₹1650 से बढ़ाकर ₹3300 कर दिया गया है। माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों का मानदेय ₹5000 से बढ़ाकर ₹10000 किया गया है। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को अब ₹8000 के स्थान पर ₹16000 मासिक मानदेय मिलेगा। साथ ही, उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि ₹200 से बढ़ाकर ₹400 कर दी गई है। सरकार का मानना है कि इन कर्मियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण शिक्षा व्यवस्था की नींव को मजबूत करते हैं। मानदेय में की गई यह वृद्धि न सिर्फ इनके जीवनस्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि इनकी कार्यक्षमता और उत्साह को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।


मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर कहा है कि “हमने शिक्षा को विकास का आधार माना है और हर उस व्यक्ति को सम्मान देने का प्रयास किया है जो इस व्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। यह निर्णय उन सभी रसोइयों, प्रहरियों और अनुदेशकों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।” यह फैसला प्रदेश के लाखों शिक्षा सहयोगियों के लिए राहत और सम्मान का संदेश लेकर आया है ।

