डुमरांव से एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने भरा नामांकन, कहा – नक्सलवाद खत्म कर डुमरांव को विकास की राह पर ले जाएंगे



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन राजनीतिक सरगर्मी से भरा रहा। इसी क्रम में एनडीए गठबंधन समर्थित जनता दल (यू) प्रत्याशी राहुल सिंह ने डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।








नामांकन के बाद होटल रॉयल प्लाजा परिसर में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उमड़े। मंच पर राहुल सिंह के समर्थन में “एक बार फिर एनडीए सरकार” और “राहुल सिंह ज़िंदाबाद” के नारे गूंजते रहे। सभा को संबोधित करते हुए राहुल सिंह ने डुमरांव के मौजूदा माले विधायक अजीत कुशवाहा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा नक्सली हमले में देश के 75 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के खून के छींटे आज भी डुमरांव विधायक के सफेद कपड़ों पर हैं। अब समय आ गया है कि डुमरांव से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाए।




राहुल सिंह ने कहा कि डुमरांव की जनता अब बदलाव के मूड में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनने जा रही है। जनसभा के बाद राहुल सिंह ने नगर भ्रमण और पदयात्रा निकाली, जहां डुमरांव की गलियों में लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। जगह-जगह समर्थकों ने नारे लगाए और बच्चों ने उन्हें फूल बरसाकर अभिवादन किया। जनसंपर्क के दौरान राहुल सिंह ने कहा कि डुमरांव को शांति, विकास और रोजगार के रास्ते पर ले जाना मेरा पहला लक्ष्य होगा। यह चुनाव जनता के विश्वास और डुमरांव के उज्ज्वल भविष्य का चुनाव है।

