OTHERS

डीएम एसपी ने शहर में किया फ्लैग मार्च, रामनवमी पर्व के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया अपील

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रामनवमी पर्व के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया। एसडीओ, डीएसपी एवं नगर थानाध्यक्ष की उपस्थिति में मॉडल थाना से प्रारंभ कर यमुना चौक से हनुमान फाटक होते हुए खलासी मोहल्ला से ज्योति चौक, बाजार समिति, नई बाजार, मठिया मोड़ आदि स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया।

 

30 मार्च से चैत नवरात्रि प्रारंभ है। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। हिन्दू नव वर्ष का प्रारम्भ भी इसी तिथि से होता है। उक्त अवसर पर हिन्दू समुदाय के लोगों के द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जाता है। रविवार को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा। इस दिन प्रातः 02:00 बजे घरों में कलश स्थापना किया जाता है। उक्त अवसर पर हिन्दू समुदाय के लोगों के द्वारा रामनवमी का जुलूस निकाला जाता है। 5 मार्च के पूर्वाह्न से 6 मार्च को स्थिति सामान्य होने तक 54 दण्डाधिकारियों / पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा गश्ती दल दण्डाधिकारियों/ पुलिस पदाधिकारियों की संख्या 31 एवं जोनल दण्डाधिकारियों / पुलिस पदाधिकारियों की संख्या 02 है।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को  निर्देश दिया गया कि अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी ग़श्तीदल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को  निर्देश दिया गया कि रामनवमी पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं शोभा यात्राओं के सभी मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। रामनवमी पर्व के मद्देनजर सभी थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई है। कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकाला जाएगा । संबंधित थानाध्यक्ष एवं दंडाधिकारी द्वारा जुलूस का स्कार्ट सुनिश्चित कराया जाएगा।

नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत सीसीटीवी को क्रियाशील करा दिया गया है एवं  सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्थान जहाँ दोनों समुदाय के धार्मिक स्थल समीप है एवं दोनों समुदाय की मिश्रित आबादी है, उन सभी स्थानों पर विशेष सतर्कता एवं विशेष निगरानी रखी जा रही है। कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल को निर्देशित किया गया कि शोभायात्रा/ जुलूस के चिन्हित मार्गों में लूज, नंगे एव लटके तारों की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पर्व के दौरान पूरे जिले की गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु समाहरणालय बक्सर में जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया है। महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जायेगी। कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 06183-223333 है। कंट्रोल रूम तीन पारियों में 24X7 कार्यरत रहेगा। विशेष रूप से शोभा यात्रा निकालने के वक्त कंट्रोल रूम पूरी सतर्कता से कार्य करेगी।

पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा बताया गया कि डी०जे० के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इस दौरान कई डी०जे० जप्त किया गया एवं डी०जे० संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि रामनवमी शोभा यात्रा या जुलूस में डी०जे० बिल्कुल नहीं बजना है। इसको लेकर गंभीरता बरतेंगे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि अग्निशमन दलों के साथ अग्निशमन वाहनों को तैयार हालत में रखेंगे एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव के दिशा निर्देश के आलोक में कार्रवाई करेंगे। सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव एवं सदर अस्पताल बक्सर को अलर्ट मोड में रखेंगे एवं प्राप्त दबाव की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर तथा डुमरांव द्वारा अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत शांति एवं विधि व्यवस्था का संधारण किया जाएगा।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button