POLITICS

बक्सर आईईएसएम के जिलाध्यक्ष ने दिल्ली में किया मेजर जनरल सतबीर सिंह का सम्मान

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन (IESM) बक्सर की ओर से संगठन के जुझारू और कर्मठ जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने दिल्ली जाकर आईईएसएम के चेयरमैन मेजर जनरल सतबीर सिंह (सेना मेडल) से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्र, बुके एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

 

सम्मान समारोह में आईईएसएम के जनरल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट कामेश्वर पांडेय एवं मुख्य लिपिक सूबेदार देवी दयाल को भी अंगवस्त्र, बुके एवं माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया। विशेष अवसर पर बक्सर के प्रतिनिधियों को मेजर जनरल सतबीर सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। जनरल साहब ने बक्सर आईईएसएम के स्नेह और आदर से प्रभावित होकर जिले के सभी सैनिकों और वीरांगनाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

 

साथ ही उन्होंने भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। बक्सर आईईएसएम के सदस्यों ने उन्हें बक्सर आगमन का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। अब उनके आगमन के लिए उपयुक्त तिथि का चयन संगठन के चेयरमैन डॉ. मेजर पी.के. पाण्डेय एवं सभी सदस्यों के सहयोग से किया जाएगा। इस ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण क्षण पर जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी के इस सराहनीय प्रयास के लिए पूरे संगठन की ओर से उन्हें कोटि-कोटि अभिनंदन एवं वंदन अर्पित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button