डीआईजी ने किया एसपी कार्यालय का उद्घाटन, एक ही परिसर में अब मिलेंगे डीएम व एसपी




न्यूज विज़न । बक्सर
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में द्वितीय तल्ले पर बने एसपी कार्यालय का उद्घाटन शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश ने किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। डीआईजी ने बताया कि यह दौरा पूर्व निर्धारित था, जिसमें उन्हें विभिन्न प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करनी थी इसी दौरान कार्यालय भी तैयार हो गया था जिसका आज उद्घाटन भी किया गया।








उद्घाटन के अवसर पर डीआईजी सत्य प्रकाश ने कहा कि नए एसपी कार्यालय के निर्माण से जनता को काफी सुविधा होगी। विशेष रूप से जमीन विवाद से जुड़े मामलों में डीएम और एसपी दोनों से मिलने की आवश्यकता होती है, जिससे लोगों को परेशानी होती थी। अब दोनों कार्यालय एक ही परिसर में होने से फरियादियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उनका कार्य तेजी से निपटाया जा सकेगा। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों की समीक्षा की और उनके त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर भी डीआईजी ने समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रशासनिक तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए।



उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी शुभम आर्य सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
वीडियो देखें :

