धनतेरस-दीवाली पर इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र का धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को 50% तक छूट, 25% कैशबैक और फ्री गिफ्ट्स



न्यूज़ विज़न। बक्सर
त्योहारों का सीजन आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दीपावली, धनतेरस और छठ पर्व को देखते हुए बक्सर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम “इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र” ने इस बार ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स की घोषणा की है।








दुकान के संचालक रिशु जायसवाल ने बताया कि ग्राहकों के वर्षों पुराने विश्वास और स्नेह को ध्यान में रखते हुए इस बार ऑफर को और भी विशेष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों की खुशी को दोगुना करने के लिए इस बार ग्राहकों को 50% तक की छूट, 25% तक का कैशबैक और एक EMI माफ की सुविधा दी जा रही है। यही नहीं, ग्राहकों को 10 हजार रुपये तक के फ्री गिफ्ट्स भी मिल रहे हैं, जिनमें साउंड बार, मिक्सी, बर्तन सेट, केतली, आयरन और टोस्टर जैसे आकर्षक घरेलू सामान शामिल हैं।




1985 में स्थापित यह स्टोर वर्षों से बक्सरवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और भरोसेमंद सेवा प्रदान कर रहा है। त्योहारों के मौसम में यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बार आसान EMI विकल्प भी उपलब्ध है, ताकि हर वर्ग का ग्राहक अपनी पसंद का सामान घर ले जा सके। स्टोर में टीवी, मोबाइल, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे सभी प्रमुख ब्रांड्स पर भारी छूट दी जा रही है। 32 इंच से 55 इंच तक के स्मार्ट टीवी पर विशेष ऑफर हैं, वहीं रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर भी खास फाइनेंस स्कीम लागू की गई है।
खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक विजय कुमार ने बताया कि यहां डिस्काउंट और EMI ऑफर के कारण बजट की चिंता खत्म हो जाती है, और फ्री गिफ्ट मिलना तो बोनस जैसा है। वहीं सीमा देवी ने कहा कि मैंने यहां से वॉशिंग मशीन खरीदी, बढ़िया क्वालिटी और किफायती दाम के साथ गिफ्ट भी मिला। बक्सर में ऐसा ऑफर कहीं और नहीं है। त्योहारों के दौरान लोग अपने घर को नया रूप देने और परिवार को खुशियाँ देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर विशेष रूप से खर्च करते हैं। ऐसे में इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र का यह ऑफर बक्सरवासियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
स्टोर का पता: पुस्तकालय रोड, एक्सिस बैंक के नजदीक, बक्सर, संपर्क: 9430863783

