OTHERS

सीएम के आगमन को लेकर देवढिया पंचायत में हेलीपैड और सड़क निर्माण कार्य तेज़

खिलाड़ियों को खेल मैदान की सौगात भी देंगे मुख्यमंत्री

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
मुख्यमंत्री नितीश कुमार के 6 सितम्बर को प्रस्तावित आगमन को लेकर देवढिया पंचायत के विशाल सैंथू पोखरा के समीप हेलीपैड निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सीएम के हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तन्मयता से जुटा है। हेलीपैड के साथ-साथ आसपास के पूरे क्षेत्र को आकर्षक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।

 

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को डीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी आकाश चौधरी, एसडीएम अविनाश कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

सीएम के काफिले की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए जमौली गेट से चौसा-कोचस मुख्य पथ होते हुए मध्य विद्यालय परिसर तक लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण और मरम्मत कराया जा रहा है। सड़क के दोनों किनारों की झाड़ियां साफ कर रास्ते को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है ताकि मुख्यमंत्री के काफिले को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रशासन की ओर से इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की नजर जहां भी पड़े, वहां का माहौल स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक दिखे। इसके लिए न सिर्फ सड़क और हेलीपैड बल्कि आस-पास की दीवारों और भवनों को भी रंग-रोगन कर नया रूप दिया जा रहा है।

तैयारी की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों पर भी है। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लेते हुए लगातार तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर किसी भी स्तर पर चूक न हो, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी दिन-रात राजपुर में कैंप कर कार्यों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। कार्य की प्रगति को लेकर लगातार मंथन और समीक्षा की जा रही है।

खिलाड़ियों को मिलेगा खेल मैदान
इस दौरे का सबसे खास पहलू यह है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देंगे। वे हेलीपैड के समीप बने खेल मैदान का उद्घाटन कर इसे युवाओं को समर्पित करेंगे। मैदान को सुंदर और आकर्षक रूप देने के लिए रंग-रोगन सहित अंतिम चरण के कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान निदेशक अरबिंद सिंह, पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर, सीओ डॉ. शोभा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तैयारियों का जायजा लिया और इसे समय पर पूरा करने का भरोसा दिलाया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button