दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP की ऐतिहासिक जीत पर बक्सर में भव्य विजय जुलूस



न्यूज़ विज़न। बक्सर
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) समर्थित प्रत्याशियों की जीत से उत्साहित परिषद कार्यकर्ताओं ने पूरे देशभर में जश्न मनाया। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को एक भव्य विजय जुलूस निकाला गया।








जुलूस की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अभिनंदन मिश्रा ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने निभाई। विजय जुलूस में बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता शामिल हुए और पूरे नगर में विजय के नारे गूंजते रहे। इस अवसर पर जिला संयोजक अविनाश पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि परिषद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्रनिर्माण के भाव को लेकर आगे बढ़ती है। यह संगठन केवल चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों और युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक दायित्व का भाव जगाने का काम करता है। वहीं नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि ABVP का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रभक्ति, चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का संचार करना है। यही गुण आगे चलकर एक मजबूत समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव रखते हैं।




प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद निरंतर छात्रों में नेतृत्व की भावना उत्पन्न करती है और उन्हें राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती रहती है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने किया। उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं के उत्साह और एकजुटता की सराहना की तथा इसे संगठन की मजबूती बताया। इस विजय जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं परिषद पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से विवेक पांडे, दुर्गेश पांडे, निर्भय ओझा, दिव्यांशु मिश्रा, आदित्य गुप्ता, नंदन कुमार, अक्षत कुमार, आलोक मिश्रा, चंदन दुबे, प्रियांशु शुभ, आदित्य सिंह आदि शामिल थे।
जुलूस के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और उत्साहपूर्ण नारों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत को छात्र शक्ति की जीत बताया और इसे संगठन के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत कहा।

