POLITICS

इलाज में बिलम्ब होने से मासूम दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

न्यूज़ विज़न। बक्सर

जिला कांग्रेस कमेटी के निलंबित अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को शहर के मेन रोड कांग्रेस कार्यालय के समीप राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में डॉ मनोज पांडे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म कर गला रेत उसकी हत्या का प्रयास किया गया था। बच्ची के इलाज के लिए एसकेएमसीएच और पटना एम्स में विशेषज्ञ डॉ की अनुपलब्धता थी जिसके बाद पीएमसीएच में भर्ती हेतु पांच घंटे विलंब हुआ, उक्त दलित बच्ची की इलाज के क्रम में रविवार की सुबह मृत्यु हो गई। यह बिहार की कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियां बताता है। डॉ पांडे ने बिहार के मुख्यमंत्री से मांग किया की पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए एवं पीड़ित परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपया दिया जाए।

 

साथ ही मनोज पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग किया है। बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी सुचारू एवं साफ सुथरा ढंग से चलाने का की बात कहा। उन्होंने कहा कि बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था भी तार तार हो चुकी है डॉ पांडे ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन हत्या लूट रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हो चुका है PMCH अस्पतालों में एक बड़ा स्थान रखने वाला आज कई हजार लोगों के बीच संदेह में घिर चुका है जो सरकार की लापरवाही का नतीजा है।

 

प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि बिहार में कानून एवं व्यवस्था अंग्रेजी शासन को भी पार कर चुका है आने वाले दिन में जनता इस बिहार सरकार को सबक सिखाने की मन बना चुका है। कार्यक्रम में भोला ओझा, जय राम राम, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मला देवी, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, संजय कुमार पांडे, संजय कुमार दुबे, त्रियोगी नारायण मिश्रा, रूनी देवी, कुमकुम देवी, अजय यादव, बब्बन तुरहा, अकबरी खातून, महेंद्र चौबे, सोनू ओझा समेत अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button