सीएसपी संचालक को चकमा देकर चोरों ने बैग से उड़ाया डेढ़ लाख
पीड़ित डुमरांव नगर के विष्णु भगवान मंदिर के समीप चलाते है सीएसपी, पूर्व में भी इनके साथ हुयी है लूट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के विष्णु भगवान मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह 11 बजे एक सीएसपी संचालक को चकमा देकर चोरों ने डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए।








प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल शहर के स्टेट बैंक मेन ब्रांच से साढ़े चार लाख रूपये पिट्ठू बैग में लेकर आ रहे थे। विष्णु मंदिर के समीप स्थित स्व प्यारेलाल वर्मा के मकान में वह स्टेट बैंक की सीएसपी चलाते हैं। मंगलवार की सुबह से ही सीएसपी ब्रांच पर भीड़ जुटी हुई थी। वह जैसे ही सीएसपी पर पहुंचे और शटर उठाने लगे पीछे से दो चोरों ने बैग का चेन धीरे से खोलकर साढ़े चार लाख में से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित को इसकी भनक तब लगी जब वह शटर खोलकर टेबल पर पैसों को मिलाया। तब तक चोर रफूचक्कर हो गए थे। बहरहाल उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।




ज्ञात हो कि सात माह पूर्व भी सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल से 4 लाख रूपयों की लूट हुई थी। तब वो कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार रोड में सीएसपी चलाते थे। 3 अगस्त को डुमरांव के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 4 लाख18 हजार रुपए लेकर निकले थे। कृष्णाब्रह्म थाना के छोटका ढकाईच के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस लुट के मास्टरमाइंड नया भोजपुर थानाक्षेत्र निवासी दशरथ चौधरी में पुत्र धनु चौधरी समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस इस घटना के उद्भेदन के प्रयास में भी जुट गई है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि इस चोरी का भी जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा।

