नाबालिक के साथ गांव के युवक ने की छेड़खानी, पुछताछ करने गए पिता को पीटकर किया अधमरा
किशोरी के घायल पिता का पटना में चल रहा है इलाज, घटना के बाद नौ लोगो पर एफआईआर, पांच गिरफ्तार




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिक यूवती के साथ गांव के ही मनचले एक युवा ने सरेआम छेड़खानी किया। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने किशोरी के पिता और भाई की जमकर पिटाई कर दी। जख्मी पिता को पटना में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी किया। जिसकी सूचना किशोरी ने अपने परिजनों को दिया जिसपर युवक से पूछने पहुंचे उसके पिता और भाई को आरोपी ने जमकर पिटाई कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी पिता को पीएचसी नावानगर से पटना रेफर कर दिया गया। किशोरी के बयान पर नावानगर थाना में नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। तत्पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी करण पासवान के साथ श्रीभगवान पासवान, हरेन्द्र उर्फ छोटक पासवान, छोटेलाल पासवान तथा दिनेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया। चार अन्य आरोपी फरार चल रहे है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









