कंटेनर से टकराई कार एक की मौत, माता पिता और मित्र हुए घायल
एनएच 319 पर हुआ हादसा, पूर्णिया से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे कार सवार लोग
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले आरा-मोहनिया एनएच 319 पर मंगलवार की देर शाम कडसर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित क्रेटा कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। जिसमें कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और दो मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सोनवर्षा पुलिस ने घायलों को पटना भेज दिया गया वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के बनमखी निवासी वासुकी नंदन शर्मा अपने माता-पिता और मित्रों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया जिसमे वासुकी नंदन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। वही घटना के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है की किसी वाहन से पास लेने दौरान कार चालक ओवरब्रिज के पास खड़ी कंटेनर को देख नहीं पाया। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने कंटेनर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवार अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया। मृतक के माता-पिता और मित्र बब्लू व मिथिलेश राजभर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया। सोनवर्षा थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना में शामिल कार और कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।